उलबेड़िया से बोले पीएम मोदी – अगर 10 साल काम किया होता तो दूसरी पार्टियों से मदद नही मांगनी पड़ती

बंगाल
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा जिले के उलूबेरिया में भी एक जनसभा की। उन्होंने  कहा कि 02 मई को ममता बनर्जी की विदाई तय है।
पीएम मोदी ने कहा अफवाह है कि दीदी कहीं और से नामांकन भरने वाली है। उन्होंने कहा कि अगर 10 साल काम किये होते तो आज टूरिस्टों से मदद की गुहार नही लगानी पड़ती। जिन्हें दीदी बाहरी कहते है उनसे ही आज मदद मांग रही है। आखिर क्यों तीन दिनों तक उन्हें एक क्षेत्र में रुकना पड रहा है।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को “बाहरी” करार देने पर कहा कि घुसपैठिए ममता बनर्जी के अपने हो गए हैं और जो भारतीय हैं, वह उन्हें बाहरी कह रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान इसकी इजाजत नहीं देता लेकिन हार की बौखलाहट में ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं और बिहार व उत्तर प्रदेश वालों का ममता अपमान कर रही हैं। 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी कई सीटों के नामांकन हो रहा है। यह सुना जा रहा है कि आप अचानक दूसरी सीट पर नामांकन भरने जा रही हैं। उन्होंने बगैर नाम लिए ममता पर तंज कसा कि क्या आप दूसरी जगह जा रही हैं। एक जगह पर जनता ने अपनी ताकत दिखा दी है।
मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 02 मई आ रही है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। मोदी ने कहा कि बंगाल में यदि किसी को अंतिम संस्कार कराना है, तो उसे भी कटमनी देना पड़ता है। ऐसे माहौल में क्या बंगाल में निवेश हो सकता है। राज्य में वसूली, माफिया उद्योग और तस्करी उद्योग पनपे हैं। गरीब से उसका भविष्य छीन लिया गया है।
Share from here