breaking news

तपन विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार कल्पना किस्कू कोरोना संक्रमित

बंगाल
दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार कल्पना किस्कू कोरोना संक्रमित हुई हैं। 
कल्पना किस्कू को सर्दी और खांसी थी। बाद उन्होंने कोरोना का परीक्षण कराया तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से वह होम आईशोलेशन है। वह फिलहाल प्रचार नहीं करेंगी। इस स्थिति में, तृणमूल कांग्रेस को तपन से उम्मीदवार के बिना प्रचार करना होगा। 
Share from here