दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार कल्पना किस्कू कोरोना संक्रमित हुई हैं।
कल्पना किस्कू को सर्दी और खांसी थी। बाद उन्होंने कोरोना का परीक्षण कराया तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से वह होम आईशोलेशन है। वह फिलहाल प्रचार नहीं करेंगी। इस स्थिति में, तृणमूल कांग्रेस को तपन से उम्मीदवार के बिना प्रचार करना होगा।
