पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण आज, 31 सीटों पर होंगे मतदान

बंगाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज है। इस दौरान 31 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा और यहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 832 कंपनियां तैनात की गई हैं। 

31 सीटों पर 205 उम्मीदवार, महिला प्रत्याशी केवल 13

तीसरे चरण के मतदान में राज्य के तीन जिलों की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें से आठ विधानसभा सीटें हुगली में, सात हावड़ा में और 16 दक्षिण 24 परगना जिले में हैं। इस चरण में कुल 205 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, इनमें से महिला प्रत्याशियों की संख्या महज 13 है, जो कि कुल प्रत्याशियों का बमुश्किल छह फीसदी है।  

 

 

खास सीट की बात करें तो भाजपा के स्वपन दास गुप्ता हुगली की तारकेश्वर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। स्वपन दास ने बंगाल चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। 

 

इसके अलावा आरामबाग विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की सुजाता मंडल का मुकाबला सीपीआई (एम) के शक्ति मोहन मलिक और भाजपा के मधुसूदन बाग से है। खास बात यह है कि सुजाता मंडल भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी हैं। 

 

31 सीटों की पूरी सूची

Share from here