breaking news

हुगली – भाजपा कार्यकर्ता की माँ की पीट पीट कर हत्या

बंगाल

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के दिन भी एक महिला की हत्या कर दी गई है। हुगली जिले के गोघाट में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की माँ को पीट-पीटकर मार डाला गया। 

 

हत्या का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस संरक्षित अपराधियों पर लगा है। मृतक महिला की पहचान माधवी अदक के तौर पर हुई है। वह बदनगंज इलाके की रहने वाली थी।

मंगलवार सुबह गोघाट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विश्वनाथ कारक पीड़ित परिवार के घर पहुंचे । उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम मेदिनीपुर से अपराधियों को बुलाया है जो क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं । ऐसा कर ये लोग  मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं ताकि भाजपा के पक्ष में वोटिंग ना हो।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात माधवी के बेटे को भी तृणमूल कांग्रेस के लोग पीट रहे थे, जिसे बचाने के लिए वह गई थी। उसी दौरान माधवी को इतना मारा पीटा गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
Share from here