जोड़ासांको से भाजपा प्रत्याशी मीना देवी पुरोहित आज भरेंगी नामांकन

कोलकाता

सनलाइट। जोड़ासांको विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीनादेवी पुरोहित आज दोपहर 1 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी। 

 

मीनादेवी, चलताबागान शीतला मंदिर से अपने समर्थकों के साथ रैली करते हुए गणेश टॉकीज, कलाकार स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड़, ब्रेबर्न रोड़ होते होते हुए नामांकन पत्र देने पहुंचेंगी।

 

अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त दिख रही मीना देवी ने सनलाइट को बताया कि आशीर्वाद के रूप में मिल रहे लोगों से अपार समर्थन ने मेरी जीत सुनिश्चित कर दी है।

Share from here