उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। सबसे अधिक मामले यूपी की राजधानी लखनऊ से आ रहे हैं। इस बीच समादवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचार हो रहा है।
