breaking news

पश्चिम बंगाल – कोरोना से एक और उम्मीदवार की मौत, जंगीपुर विधानसभा से थे उम्मीदवार

बंगाल

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच कोरोना का कहर जारी है। अब मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा सीट से आरएसपी उम्मीदवार प्रदीप नंदी की मौत कोरोना के कारण हो गई है। 

https://sunlightnews.co.in/west-bengal-fifth-phase-election-45-seats/

बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले ही प्रदीप नंदी को मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह जंगीपुर विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे।

https://sunlightnews.co.in/ec-on-west-bengal-election-new-guidelines/

मालूम हो कि कोरोना की चपेट में आकर इससे पहले एक और प्रत्याशी ने अपनी जान गंवा दी थी। मुर्शिदाबाद की ही समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही रिजाउल हक का कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Share from here