breaking news

चाकदा- बंदूक लेकर घूम रहे निर्दलीय उम्मीदवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंगाल
शनिवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान नदिया जिले के चकदा में मतदान केंद्र के पास कथित तौर पर बंदूक लेकर घूम रहे निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
मतदान की शुरुआत के बाद चकदा के तालतला इलाके में रामलाल एकेडमी हाई स्कूल के 44 और 45 नंबर मतदान केंद्र के पास निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक की जेब में बंदूक नजर आई थी। मीडिया में इसका वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी।
उसी मामले में अपराह्न के समय पुलिस की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें जबरदस्ती गोद में उठा कर थाने ले गई है। हालांकि इस बारे में कौशिक भौमिक ने कुछ और ही दावा करते हुए बताया कि वह मतदान केंद्र के पास गए थे, उसी समय कुछ अपराधियों पर नजर पड़ी जो बंदूक लेकर आम मतदाताओं को डरा रहे थे। 
भौमिक ने दावा किया कि उसी बंदूक को उठाकर वह जेब में रखे थे और जमा करने के लिए पुलिस के पास जा रहे थे। बंदूक उनकी नहीं है। उन्हें फंसाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि सुबह से ही तृणमूल के लोग बंदूक लेकर लोगों को डरा रहे थे। जो अग्नेयास्त्र पुलिस ने बरामद किया है वह सिंगल सटर देसी बंदूक है।
Share from here