गयेशपुर में बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर को घेर कर लोगों ने उनका विरोध किया। लोगों ने बहिरागत बोल के शांतनु ठाकुर का विरोध किया और कहा कि वे लोगों को लाकर माहौल खराब करना चाह रहे है। वहीं शांतनु ठाकुर ने कहा कि क्या सांसद बहिरागत हो सकता है। उन्हें खबर मिली कि यहां कुछ गलत हो रहा है जिसे वो देखने आए हैं।
