rahul gandhi defamation case

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की सभी चुनावी रैलियां की रद्द

बंगाल

कोरोना वायरस के रेकॉर्ड नए मामलों के मद्देनजर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं। उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की।

 

राहुल ने सभी राजनेताओं को सलाह देते हुए लिखा कि वे ऐसे हालात में बड़ी जनसभाएं करने का अंजाम सोच लें। रैलियां रद्द करने की घोषणा से थोड़ी देर पहले ही राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।

मोदी ने बंगाल की एक रैली में जनसमूह को देखकर कहा था कि उन्‍होंने यहां इतनी भीड़ पहली बार देखी है। इसी बात पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने रविवार सुबह ट्वीट क‍िया था, “बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।” राहुल का आरोप है कि मोदी सरकार कोविड-19 से उपजीं परिस्थितियां संभाल नहीं पा रही है।

Share from here