भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डालते हुए भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अगले आदेश तक ये रोक जारी रहेगी।
हालांकि भारत से उन लोगों को प्रवेश पर रोक नहीं है, जिनके पास यूके या फिर आयरिश नागरिकता है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने सोमवार को ही भारत के अपने प्रस्तावित दौरे को रद्द किया था। इसके बाद अब सरकार ने भारत को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है।
भारत से पहले ब्रिटेन की ओर से पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों को रेड लिस्ट में डाला गया है, जहां कोरोना के केसों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
हालांकि यूके और आयरिश नागरिकता वाले लोगों की एंट्री पर रोक नहीं होगी। लेकिन ऐसे लोगों को सरकार की ओर से तय किए गए क्वारेंटाइन होटलों में 10 दिनों तक रहना होगा।
