breaking news

तीन मंजिली इमारत से कपड़े की मदद से उतरने की कोशिश के दौरान गिरकर मौत

कोलकाता
तीन मंजिली इमारत से कपड़े की मदद से उतरने की कोशिश के दौरान गिरने से वृद्ध की मौत हो गयी। घटना बुधवार को दक्षिण कोलकाता हाजरा इलाके की है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 87 वर्षीय मृतक नागिनदास मोहनलाल जभेरी के रूप में हुई हैं। वह अपने बेटे और बहू के साथ हाजरा रोड पर स्थित तीन मंजिला फ्लैट में रहते थे।
बताया जा रहा है कि घर मे बेटे और बहू कोरोना पॉजिटिव होने के कारण घरबन्दी थे। उन्हें घर पर रहने की सलाह दी गयी थी। लेकिन वह विभिन्न तरीकों से घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने बुधवार सुबह अचानक हाजरा इलाके में फ्लैट की बालकनी से कपड़े के सहारे बाहर जाने की कोशिश की। लेकिन वह तीन मंजिला से सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उसे रक्तरंजित हालात में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
Share from here