पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान आज है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह की बंगाल में 3 जनसभाएं होनी है। पहली जनसभा हरिरामपुर में दोपहर 12:10 बजे है, दूसरी जनसभा गाजोल में 1:30 बजे है और तीसरी जनसभा 3:50 पर दुर्गापुर पूर्व में होनी है।
उल्लेखनीय है बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लगातार यह सवाल उठाए जा रहें है कि क्यों इतनी बड़ी जनसभाएं हो रही है और क्यों नही बाकी चरणों को एक साथ कराया जा रहा है। इससे पहले सीपीएम ने एलान कर दिया है कि वो बड़ी जनसभाएं नही करेगी, राहुल गांधी ने भी अपनी सभाएं रद्द कर दी थी, ममता बनर्जी ने भी अपनी सभाओं का समय 30 मिनट कर दिया है।
