breaking news

कोरोना से लड़ाई में साथ आया UK, 600 से ज्यादा मेडिकल इक्विपमेंट्स भारत भेजे जाएंगे

देश

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑक्सीजन, दवाइयों की कमी से कई राज्य जूझ रहे हैं। ऐसे में ब्रिटेन भारत की मदद के लिए आगे आया है। ब्रिटेन ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत को जीवन रक्षक मेडिकल उपकरण भेजा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ब्रिटेन द्वारा 600 से अधिक मेडिकल उपकरण भारत भेजे गए हैं। ये सभी उपकरण 27 अप्रैल तक भारत पहुंच जाएंगे।

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ दोस्त और साझेदार के तौर पर कोरोना से लड़ाई में एक साथ खड़ा है और इस मुश्किल वक्त में ब्रिटेन भारत के साथ मिलकर काम करेगा।

 

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने हिंदी में दिए वीडियो संदेश में कहा कि “मुश्किल के इस वक्त में भारत-यूके साथ है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स भेजने का फैसला किया है। कोरोना को हराने की जंग में यूके भारत के साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है।”

Share from here