पश्चिम बंगाल – सुबह 9:30 बजे तक 17.47% मतदान

बंगाल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों पर मतदान चल रहे हैं। सुबह 9:30 बजे तक 17.47% मतदान हुए हैं। दक्षिण कोलकाता में 13.07 % मतदान, दक्षिण दिनाजपुर में 18.77% मतदान, पश्चिम बर्दवान में 15.44% मतदान, मालदह में 18.87% मतदान और मुर्शिदाबाद में 19.53% मतदान हुए हैं।

 

सुबह 9:30 बजे तक दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में 13.58%, रासबिहारी में 13%, कोलकाता पोर्ट में 13.10% और बालीगंज में 12.68% मतदान हुए हैं।

Share from here