महाराष्ट्र में ठाणे के मुंब्रा स्थित प्राइम क्रिटी केयर अस्पताल में आज सुबह आग लग गई। घटना के बाद शिफ्टिंग के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। ये आग सुबह करीब तीन बजकर 40 मिनट पर लगी। बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
