पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,216 मामले

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,216 मामले सामने आए है। जिसमें कोलकाता से 3915, उत्तर 24 परगना से 3957 और हावड़ा से 934 मिले है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 9,54,282 हो गई है।

 

24 घंटे में 17,780 को डिस्चार्ज किया गया है। कुल डिस्चार्ज की संख्या 818108 हो गई है। इस दौरान 112 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 12,076 हो गया है। राज्य में अब 1,24,098 एक्टिव केस हैं।

 

गत 24 घंटे में टेस्टिंग 64,551 हुई है जबकि इससे पहले वाले दिन 60,105 टेस्टिंग हुई थी जिसमे 18,431 संक्रमित हुए थे।

Share from here