केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं अथवा टीके की पहली खुराक के बाद संक्रमित हुए हैं, उन्हें पूरी तरह ठीक होने के 3 महीने बाद ही टीकाकरण होगा।
एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की ताजा सिफारिशों के बाद मंत्रालय ने यह निर्णय किया हैै।
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण, स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी है। गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कब होगा, इस पर अभी विचार जारी है।
