cyclone mocha

चक्रवात यास – कोलकाता, हावड़ा में चक्रवात का वेग होगा कम

कोलकाता

अंडमान निकोबार से उठे चक्रवात यास के बारे में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि तटीय क्षेत्रों इसका खासा असर पड़ेगा जबकि कोलकाता में इसका वेग धीमा पड़ जायेगा।

 

संजीव बंदोपाध्याय ने बताया कि तटीय क्षेत्रों में तूफान, हवा और भारी बारिश रहेगी लेकिन जैसे जैसे तटीय क्षेत्र से अंदर की तरफ बढ़ेंगे तूफान कम होगा और बारिश और तेज हवा रहेगी। कोलकाता, हावड़ा, हुगली में आते आते सिर्फ भारी वर्षा का अनुमान है, हवा की गति भी कम हो जाएगी।

Share from here