“सनलाइट” द्वारा योग सत्र का आयोजन 30 मई को

सामाजिक

सनलाइट। महामारी के इस काल में महामारी से बचना, चपेट में आ गए तो ठीक होना और ठीक हो गए तो उसके पश्चात की कॉम्प्लिकेशन्स से मुक्त होना, ये सभी किसी गम्भीर चुनौती से कम नहीं हैं।

 

इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मानव हितार्थ योग सत्र का आयोजन सनलाइट द्वारा किया गया हैं। जिसको सनलाइट के आधिकारिक फेसबुक पेज 

https://www.facebook.com/sunlighthindi

पर लाइव किया जाएगा। योगाचार्य राजेश व्यास ने कहा कि भारतीय प्राचीन प्रणाली योग की उपयोगिता का परचम विश्व मे लहरा रहा हैं। बात शरीर के रोगों की हो या मन के, इससे मिलने वाले लाभ हमें आश्वस्त करने वाले हैं। खास बात यह है कि मात्र एक घंटे का अभ्यास कर आप स्वयं मूल्यांकन कर सकते है कि आपको क्या लाभ मिला।

 

उन्होंने कहा कि इस सत्र में शर्त यही है कि आप शरीर, मन और आत्मा से इस एक घंटे का समय स्वयं को दे। 

Share from here