कोरोना चुनौतियों के बीच जन सेवा के लिए समर्पित है स्वपन बर्मन और उनकी टीम

सामाजिक

तृणमूल कांग्रेस के नेता स्वपन बर्मन द्वारा महीने भर से चल रहे रक्त दान शिविर का चतुर्थ आयोजन श्री डिडू माहेश्वरी विद्यालय में संयोजक गज्जू चाण्डक एवं संजू बर्मन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें 39 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

 

रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वपन बर्मन ने कहा कि इस संक्रमण काल में भीषण गर्मी तथा पाबंदियों के कारण शिविर कम हो पा रहे है। रक्त की किल्लत को दूर करने के उद्देश्य से हम रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानव जीवन बचाने के लिए प्रयास कर रहे है।

 

 

कार्यक्रम में झबरू दुजारी, बृजगोपाल पुगलिया, नंदू सदानी, हनुमान दास मोहता, सुमित हरितवाल, राजू मोहता, राजेश किराडू, पप्पू दम्मानी, संतोष कोठारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

शिविर को सफल बनाने में पिंटू बरड़िया, जेठमल रँगा, संतोष कोठारी, पप्पू तोषवार, नरेंद्र सोनालिया, आनंद तोषावार, सूरज सोनी, राहुल गोस्वामी, राज दम्मानी, अशोक व्यास, लड्डू पुरोहित समर्पित भाव से अपनी भूमिका निभाई।

 

शिविर समापन के बाद संजू बर्मन ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता 23 नंबर वार्ड में लॉक डाउन शूरू होने के दिन से ही वार्ड के विभिन्न स्थानों पर समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन और प्रतिदिन कैम्प लगा कर भोजन के पैकेट 1500 लोगो तक पहुंचा रहे है।

 

इस कार्य मे डब्बू सोनकर, उत्तम सिंह, राहुल जायसवाल, मानू दे, राजेश सिंह, विमल ओझा, इससु भादानी, शिव कलवानी, राजेन्द्र व्यास आदि सभी लोग अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। 

Share from here