मुम्बई के बांद्रा में स्थित बहरामबाग इलाके में एक चार मंजिला मकान का एक हिस्सा गिर जाने से एक की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य लोग घायल हैं।
ये हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब रज़्ज़ाक चॉल की एक इमारत का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया। इलाके के विधायक जीसान सिद्दीकी के मुताबिक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी, इसके साथ ही पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
क्षेत्र में बारिश होने के चलते फायर ब्रिगेड के जवानों को मलबा हटाने में परेशानी हो रही है।
