भोला परिवार द्वारा सकिर्तन सुन्दर काण्ड पाठ संपन्न

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। भोला परिवार द्वारा सकीर्तन सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन भोलाराम कटरा प्रांगण में किया गया। श्री रामदरबार भक्त मण्डल समूह के द्वारा थाली भर कर लाई खिचडो, ओ जाने वाले एक सन्देशा रामजी से कह देना आदि भजनों के साथ किए गए पाठ में श्रोता भाव विभोर हो उठे।

भक्तिमय वातावरण में महिला, पुरुष, बच्चों सहित सभी ने रामचंद्र जी और हनुमान जी की जयकार लगाते हुए आनंद लिया। इस आयोजन में कैलाश लद्ढा, प्रेमरतन राठी, राजू सरावगी, दीपू तिवारी, मनोज साव, गोपाल श्रीवास्तव, शिवशंकर झा, राकेश ओझा, कपिल व्यास, तेज बहादुर सिंह, सुशील बान्ठीया, सुशील सोनी, अमित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति सागर में गोते लगाये। योगाचार्य राजेश व्यास ने आरती का शुभारंभ किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में ज्योतिषाचार्य राकेश व्यास,  ओमप्रकाश पुरोहित, भवानीशंकर जोशी, अजय सिंह, रामप्यारे खरवार,  संजय पुरोहित, महावीर शर्मा (पण्डित जी), खिंवराज जोशी, मयंक व्यास, श्यामा पुरोहित, लता पुरोहित, श्रुति व्यास, आकाश व्यास, विजयनाथ सिंह, कामदेव पाल, पूनम जोशी, रघुवीर पारीक, नरेंद्र पंवार, जयवीर सिंह, राजकिशोर तिवारी, प्रवीण सिंह आदि ने अथक प्रयास किया।

पाठ समापन और प्रसाद वितरण के बाद भोला परिवार की महिला सदस्यों द्वारा भजनों का कार्यक्रम किया गया जिसमें सरोज पुरोहित, लीला व्यास, मंजू जोशी, किरण व्यास, हेमलता पुरोहित, सन्तोष व्यास आदि शामिल थी। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने आगामी दिनों में हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन का कार्यक्रम तय किया।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *