कोरोना नियमों के उल्लंघन पर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने दिया इस्तीफा

विदेश

ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री मैट हैनकॉक ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी एक नजदीकी सहयोगी को किस कर कोविड-19 नियमों को तोड़ा था जिसके बाद से उन पर त्यागपत्र देने का दबाव था।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है जिसमें मैट हैनकॉक अपनी महिला सहकर्मी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के जरिए हैनकॉक पर कोरोना नियमों का उल्‍लंघन करने का आरोप लगाया गया था।

इस मामले ने इतना ज्‍यादा तूल पकड़ लिया कि बोरिस जॉनसन सरकार बैकफुट पर आ गई और मैट हैनकॉक को अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मैट हैनकॉक का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है।

Share from here