कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ की क्रेडिट गारंटी योजना – निर्मला सीतारमण

देश

कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लाख एक हजार करोड़ की क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा की है। जो कि 3 साल के लिए होगी। स्वास्थ सेक्टर को 50 हजार करोड़ और अन्य क्षेत्रों को 60 हजार करोड़ का एलान किया गया है।

 

क्रेडिट गारंटी स्किम

क्रेडिट गारंटी स्किम के तहत एमएफआई के माध्यम से छोटे कर्ज लवन वाले लोगों को 1.25 लाख तक का लोन दिया जाएगा। जिसका लाभ 25 लाख लोग ले सकेंगे। इसके लिए भी अवधि 3 साल तक होगी। जिन्होंने 89 दिनों तक अपनी ब्याज क़िस्त नही दी है वे भी इसका लाभ ले सकेंगे।

 

टूरिजम के लिए भी मदद

कोरोना के कारण टूरिज़म पर अपडे असर को देखते हुए निर्मला सीतारमण ने 10,700 लाइसेंस प्राप्त गाइड्स को 1 लाख तक का लोन मिलेगा और ट्रेवेल टूरिज़म स्टेक होल्डर्स को 10 लाख प्रति एजेंसी का लाभ मिलेगा।

 

इसके साथ ही विदेशों से आने वाले लोगों को भी लाभ देने की योजना है जिसके तहत विदेशों से आने वाले पहले 5 लाख लोगों को वीजा शुल्क नही देना होगा।

 

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2021 थी उसे बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दिया गया है।

 

कृषि क्षेत्र में रबी विपणन 2020-21 के मुक़ाबले 21-22 में 432.48 लाख मेट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई जिसके लिए किसानों को 85413 करोड़ का भुगतान किया गया। इसके अलावा न्यूट्रेट बेस्ड सब्सिडी 42,275 किया गया।

Share from here