कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव के बाद बंगाल में भड़की हिंसा को शुक्रवार को बेहद गंभीरता के साथ लेते हुए बंगाल सरकार को फटकार लगाई है।
चुनाव के बाद की हिंसा पर कोलकाता हाईकोर्ट की 5 सदस्यीय बेंच ने जादवपुर के डीएम, पुलिस प्रमुख/एसपी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा कि आखिर उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए।
पुलिस को चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों के सभी मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
