आसनसोल – पूर्व डिप्टी मेयर ने लगाई महिला को वैक्सिन, हुआ विवाद

बंगाल

आसनसोल में टीकाकरण को लेकर पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा विवाद में फंस गईं। नगर पालिका के टीकाकरण शिविर में उन्होंने एक महिला को टीका लगाया। 

आसनसोल नगरनिगम द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में तबस्सुम आरा भी पहुंची जहाँ स्वास्थ्य कर्मी की जगह तबस्सुम आरा खुद महिला को वैक्सीन लगाई। इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है।स्वास्थ्य कर्मी के रहते हुए क्यों तृणमूल नेत्री ने वैक्सीन लगाया।

 

कोरोना वैक्सीन देने केलिए स्वास्थ्य कर्मियो को विशेष  प्रशिक्षण दिया गया था। इसपर बीजेपी नेत्री अग्निमित्र पॉल ने सवाल उठाया कि क्या तृणमूल लोगों के जीवन के साथ खेल खेल रही है। इस पूरे मसले पर तबस्सुम आरा ने कहा कि वे सिर्फ सीरेंज हाथ मे लेकर खड़ी थी। 

हालांकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने टीका दिया था।

Share from here