पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बराकर में पुलिस लॉकअप में युवक की मौत के बाद उग्र जनता ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी है। पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी की जा रही है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सोमवार की रात एक युवक को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना के अनुसार पुलिस और रैफ के जवानों लाठीचार्ज किया है और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं।
