हाफिज सईद, मसूद अजहर व दाऊद को भारत को सौंपे पाकिस्तान -शिवपाल

Uncategorized

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तान से मसूद अजहर, हाफिज सईद व दाऊद सहित सभी आतंकियों को भारत को सौंपने की मांग की है।

गुरुवार को प्रसपा (लोहिया) के प्रदेश प्रवक्ता रुपेश पाठक ने कहा कि पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान से अपना रवैया सुधारने को बोला है। उन्होंने कहा है कि यदि पाकिस्तान वाकई शांति चाहता है तो मसूद अजहर, हाफिज सईद व दाऊद सहित सभी आतंकियों को भारत को सौंप दे। आतंकवाद के विरुद्ध इस निर्णायक जंग में पूरा देश एकजुट है।

पाठक ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा जो शांति का झूठा राग अलापा जा रहा है, उसे शिवपाल यादव ने फरेबी व नापाक बताया है। भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकवादियों के विरुद्ध सफल कार्रवाई के बाद पाक वायु सेना द्वारा जिस तरह जवाबी कार्यवाही का प्रयास किया गया, इससे स्पष्ट है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान का संरक्षण प्राप्त है।

भारतीय पायलट अभिनंदन की वापसी पर शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से भारतीय सेना के साथ में है। भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को वे सलाम करते हैं। पाठक ने कहा कि इसके साथ ही शिवपाल यादव सहित पूरी पार्टी देश के जांबाज पाइलट अभिनंदन के सकुशल स्वदेश वापसी की कामना भी कर रही है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *