टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आगामी टोक्यो खेलों से हटने का फैसला लिया है। उन्होंने मंगलवार का इसका ऐलान किया। फेडरर ने घु़टने की चोट की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
फेडरर से पहले राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स ने भी आगामी ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया था। फेडरर ने ने स्विट्जरलैंड की टीम को आगामी ओलंपिक के लिए बधाइयां दी हैं।
