Abhinandan

अभिनंदन के ‘अभिनंदन’ के लिए बाघा बॉर्डर पर उमड़े देशवासी

देश

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का स्वागत करने के लिए शुक्रवार को बाघा बार्डर पर देशवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सभी अपने बहादुर जवान की एक झलक पाने को आतुर हैं।
अभिनंदन का मिग-21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हवाई हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था। उसके बाद से ही वह पाकिस्तान की हिरासत में हैं। अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया था।

बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनंदन को छोड़े जाने का ऐलान किया था। पाकिस्तान शुक्रवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते अमृतसर में विंग कमांडर अभिनंदन को भारत के हवाले करेगा। देश-विदेश से अमृतसर पहुंचे पर्यटकों की भीड़ भी कमांडर के स्वागत में वाघा बॉर्डर पर जुटी है।

अटारी बॉर्डर पर उनका स्वागत करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ले रखा है। अभिनंदन की वापसी के मद्देनजर पूरे बॉर्डर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा की गई है। बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। लोगों द्वारा पाकिस्तान द्वारा अभिनंदन की रिहाई पर जश्न में ढोल बजाकर खुशी के गीत गाए जा रहे हैं। अभिनंदन के माता-पिता भी चेन्नई से फ्लाइट के जरिए दिल्ली और फिर अमृतसर के लिए पहुंचने वाले हैं।

यह पहली बार देखने को मिला है कि रिट्रीट सेरेमनी से भी ज्यादा लोगों की भीड़ आज बाघा बॉर्डर पर देखने को मिली है। इस मौके लोगों ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान दोपहर बाद बाघा बॉडर के रास्ते भारत के हवाले करेगा।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *