संसद के मानसून सत्र बुलाए जाने से पहले ही बैठक के आयोजन की तैयारी है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शुरू हो रहे मानसून सत्र को सफल बनाने को लेकर है।
यह सर्वदलीय बैठक आज यानी रविवार की सुबह 11 बजे तय की गई है। इस बैठक को खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं।
संसद का मानसून सत्र कल यानी सोमवार 19 जुलाई 2021 से शुरू होने वाला है। यह सत्र पूर्ण रूप से सफल रहे इसलिए आज इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र में 19 दिनों के कार्य के साथ इसके 13 अगस्त को समाप्त होने की उम्मीद है
