जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में 71 लाख रुपये के घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
यह वारंट फतेहगढ़ सीजेएम कोर्ट की तरफ से जारी किया गया है। उन पर ट्रस्ट में 71 लाख रुपये के गबन का आरोप है।
सलमान खुर्शीद की पत्नी के साथ ही ट्रस्ट के सचिव अतहर फारुकी के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।
