प्रशांत किशोर की IPAC टीम ने त्रिपुरा पुलिस पर होटल में ‘नजरबंद’ का लगाया आरोप

अन्य

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की IPAC की एक टीम को त्रिपुरा के एक होटल में नजरबंद कर दिया गया है, जहां वे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए कुछ जमीनी कार्य करने गए थे।त्रिपुरा पुलिस सुबह से ही होटल की लॉबी में डेरा डाले हुए है और उन्हें होटल परिसर से बाहर नहीं जाने दे रही है।

 

IPAC के 22 कर्मचारी तृणमूल कांग्रेस के लिए राजनीतिक स्थिति और संभावित समर्थन आधार का आकलन करने के लिए अगरतला आए थे। सोमवार सुबह, पुलिस ने कथित तौर पर यह कहते हुए टीम को होटल से बाहर निकलने से रोक दिया कि उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।

 

आईपैक के सूत्रों ने कहा कि टीम के पास सभी जरूरी कोविड पेपर्स थे। पुलिस ने कहा कि होटल में टीम से पूछताछ रूटीन चेक-अप का हिस्सा था।

Share from here