breaking news

जम्मू-कश्मीर में अब शहीदों के नाम पर होंगे स्‍कूल

जम्मू कश्मीर

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जहां राजीव गांधी खेल रत्न को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न कर दिया है तो वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें ऐतिहासिक पहल करते हुए सरकारी स्कूलों का नाम अब शहीद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवान के नाम पर किया जाएगा।

जम्मू संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से रियासी, जम्मू, डोडा, कठुआ, रामबन, सांबा, पुंछ, किश्तवाड़ और राजौरी उपायुक्त को पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि स्कूलों को अंतिम रूप देने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति जिला स्तर पर होगी।

Share from here