कांग्रेस और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अनलॉक कर दिया गया है। कांग्रेस नेता का ट्विटर अकाउंट करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रहा। राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी राहत देते हुए उनके अकाउंट को भी फिर से शुरू कर दिया गया है। अकाउंट अनलॉक होने को कांग्रेस ने सत्य की जीत करार दिया है। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘सत्यमेव जयते’…
बता दें कि दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में राहुल गांधी के अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था।