टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाकर भारत का तिरंगा ऊंचा करने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें RJ मलिष्का भारतीय एथलीट से बातचीत कर रही हैं।
इस वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान बीच-बीच में मलिष्का और कुछ महिलाएं नीरज चोपड़ा के लिए ‘उडे जब जब जुलफे तेरी’ वाले गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं।
इस इंटरव्यू के बाद से RJ मलिष्का को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मलिष्का ने सिर्फ ट्रेंड होने के लिए खिलाड़ी के साथ इस तरह का इंटरव्यू लिया।
ट्रोलर्स का ये भी कहना था कि उन्हें भारत के इतने बड़े एथलीट का सम्मान करना चाहिए था और इस तरह के अनुचित हरकत से बचना चाहिए था।
