ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक – अफगान संकट के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा के उभरते खतरों पर मंथन

विदेश

ब्रिक्स देशों के एनएसए की मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई। ब्रिक्स देशों के बीच राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए यह बैठक एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरी। 

 

बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर यहा बात कही। मंत्रालय ने कहा कि आज की बैठक में अफगानिस्तान, ईरान, पश्चिम एशिया और खाड़ी में वर्तमान विकास और साइबर सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उभरते खतरों के संदर्भ में क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की गई।

 

 इस बैठक में भारत, चीन, रूस, ब्राजील के एनएसए शरीक हुए। भारत की ओर से एनएसए अजित डोभाल ने हिस्सा लिया। 

Share from here