अफगानिस्तान के काबुल से बड़ी संख्या में लोगों का निकलना जारी है, इस बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है कि काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है।
अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह सुरक्षित स्थान पर रहें, क्योंकि काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) होने की आशंका बढ़ गई है.
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, बुधवार को इन देशों द्वारा अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की गई. सभी से काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से अलग जाने को कहा गया, क्योंकि एयरपोर्ट पर आतंकी हमला होने का खतरा है.
