राजस्थान में बाड़मेर जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया। मिग-21 बाइसन के क्रैश होने के दौरान पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी किया गया है।
मिग क्रैश होने के बाद एक खेत में गिरा जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक जिले से 35 किलोमीटर दूर मातासर गांव में शाम करीब 5 बजे वायु सेना का यह लड़ाकू विमान मिग क्रेश हो गया था।
