अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां रह रहे दूसरे लोगों और अफगानों के देश छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि तालिबान अमेरिकियों और जोखिम वाले अफगानों के लिए 31 अगस्त की अमेरिकी वापसी की डेडलाइन के बाद भी सेफ पैसेज सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एंटी ब्लिंकन ने साफ कहा है कि 31 अगस्त के बाद भी जो लोग देश छोड़ना चाहते हैं, छोड़ सकेंगे. ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका, उसके सहयोगी उसके पार्टनर्स और दुनिया के 114 देश तालिबान को इस बारे में स्पष्ट कर चुके हैं कि तालिबान लोगों की सुरक्षित निकासी की अपनी जिम्मेदारी निभाए।
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ डेडलाइन तक के लिए नहीं है, बल्कि हर उस दिन के लिए है जब लोग देश छोड़ना चाहें। ब्लिंकन ने यह भी कहा कि 31 अगस्त के बाद अफगानिस्तान छोड़ने के लिए अमेरिकी नागरिकों और ‘हमारे साथ खड़े रहने वाले’ अफगान नागरिकों की मदद के लिए कोई डेडलाइन नहीं है। 31 अगस्त के बाद हर दिन ये अभियान जारी रहेगा।
