केंद्र पर ममता बनर्जी का हमला – राजनीति में हमसे लड़ नही सकते तो ईडी सीबीआई को पीछे लगा देते हैं

बंगाल

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर भाषण देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अमानवीय सरकार है। बीजेपी देश की संपत्ति बेच रही है। 

ह्यूमन राइट को लेकर सवाल

ममता बनर्जी ने कहा कि हम ऐसी राजनीति नही करते कि अगर लड़ नही सकते तो ईडी सीबीआई को पीछे लगा देते हैं। बंगाल में ह्यूमन राइट कमीशन को लेकर भी उन्होंने जमकर बीजेपी पर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथरस में ह्यूमन राइट क्यों नही भेजा। 

 

बंगाल में ह्यूमन राइट की टीम को भेज दिया जिसमें बीजेपी के ही सदस्य थे। ह्यूमन राइट सिर्फ बंगाल के लिए ही है त्रिपुरा में हमारे लोग रोजाना मार खा रहे हैं वहां क्यों नही है ह्यूमन राइट नही जा रही।

ममता बनर्जी ने कहा कि वे वे अपनी पेंशन नही लेती हैं। एक लाख रुपए महीने का ना लेकर वो सरकार के कितने पैसे बचा रहीं है। और लोग हमारे परिवार पर अंगुली उठाते हैं।

 

उन्होंने कहा कि कोयला चोरी पर हमसे सवाल पूछते हैं जबकि वो राज्य सरकार की मिनिस्ट्री नही है। सीआईएसएफ आपका है। फिर भी आप हमारे पीछे ईडी सीबीआई लगाते हैं। क्या आपने बताया कि आपका फंड कहा से आया, पीएम केयर्स का पैसा कहां से आया, विस्टा प्रोजेक्ट का पैसा कहां से आया।

वैक्सिन पर सवाल

वैक्सिन के लिए आपके पास पैसे नही हैं, वैक्सिन लगाने वाले भी बाहर नही जा पा रहें है इसके लिए सरकार क्या कर रही है? 

उज्ज्वला योजना के नाम पर अंधेरा

उन्होंने महंगाई पर भी बोलते हुए कहा कि उज्वला योजना के नाम गैस दिया और लोगों की जेब से कितने पैसे काट लिए महंगे सिलेंडर के नाम पर। उज्वला के नाम पर अंधेरा कर दिया। 

फेडरल स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया

उन्होंने ये भी कहा कि फेडरल स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया गया है। वे चाहेंगी की सभी मुख्यमंत्री इसपर मीटिंग करे। उन्होंने कहा कि चाहे उद्धब ठाकरे हो या अरविंद केजरीवाल सबके साथ ज्यादती हो रही है।

2024 में दिल्ली में होगा खेला

उन्होंने खेला होबे का नारा फिर दिया और कहा कि त्रिपुरा में भी खेला होगा और हम जीतेंगे। 2024 में दिल्ली में भी खेला होगा।

Share from here