breaking news

एजेसी बोस रोड पर हादसा – डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

कोलकाता

पीटीएस के पास एजेसी बोस रोड पर हादसा हो गया। देर रात १ बजे के करीब एक अनियंत्रित कार कार डिवाइडर से टकराने के बाद कई पेड़ों से टकराकर पलट गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दूसरे हुगली ब्रिज से एजीसी बोस रोड जाते समय यह हादसा हुआ है।

गति इतनी तेज थी कि वह लगभग जमीन से उड़कर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कार पलट गई। पुलिस ने चालक समेत तीन लोगों को पकड़ा और हेस्टिंग्स थाने ले गई। पुलिस का दावा है कि सवार सभी नशे में थे।

Share from here