कोरोना संक्रमण का एक नया वैरिएंट C.1.2 सामने आया है । कोरोना का ये वेरिएंट और ज्यादा संक्रामक हो सकता है औ कोरोना वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा को मात दे सकता है।
ये वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में मिला है। C.1.2 पहले मिले वेरिएंटों से अधिक खतरनाक है।
वैज्ञानिकों ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में Covid-19 की पहली लहर के दौरान सामने आए वायरस के Subtypes में से एक C.1 की तुलना में C.1.2 ज्यादा म्यूटेट हुआ, जिसे ‘Nature Of Interest’ की श्रेणी में रखा गया है।
