टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
अब लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है और चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमें पूरा जोर लगाएंगी ताकि अंतिम मैच से पहले अहम बढ़त हासिल हो सके।