breaking news

जम्मू-कश्मीर की जमीनी हकीकत जानने के लिए 70 मंत्री करेंगे दौरा

जम्मू कश्मीर

जम्‍मू-कश्‍मीर की जमीनी हकीकत जानने के लिए केंद्रीय मंत्रियों का एक समूह वहां का दौरा करने जा रहा है। वापस लौटकर सभी मंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और गृह मंत्रालय (MHA) को अपनी रिपोर्ट्स सौंपेंगे।

 

ये दौरे 10 सितंबर से शुरू होंगे। इस दौरान मंत्री जनता से मुलाकात के अलावा मंत्री प्रशासन और पंचायती राज संस्‍थाओं के लोगों से भी मिलेंगे। हर हफ्ते 8 मंत्री जम्‍मू और कश्‍मीर जाएंगे।यानी 4 मंत्री जम्‍मू का दौरा करेंगे, और अन्य 4 कश्‍मीर जाएंगे।

 

वरिष्‍ठ केंद्रीय मंत्री भी इसका हिस्‍सा होंगे। जानकारी के मुताबिक, जिस मंत्री के पास जो भी मंत्रालय है, वह अपने मंत्रालय से जुड़ी बातों को नोट करेगा और वापस लौटकर गृह मंत्रालय (MHA) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। 

Share from here