जो बाइडन बोले – चीन को तालिबान से समस्या, कर रहा समझौते की कोशिश

विदेश

अफगानिस्‍तान में तालिबान की ओर से सरकार के दावे के बाद अमेरिका की भी प्रतिक्रिया आई है। चीन-तालिबान के वित्‍तीय लिंक पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है क‍ि चीन तालिबान के साथ कुछ समझौता कर लेगा।

 

उन्‍होंने कहा है कि चीन की तालिबान के साथ असल समस्या है और इस प्रकार उनके पास यह विश्वास करने का कारण है कि चीन अफगानिस्‍तान के नए शासकों के साथ कुछ समझौता करेगा।

 

तालिबान को चीन से पैसा मिलने के बारे में पूछे जाने पर बाइडेन ने कहा कि चीन पाकिस्तान, रूस और ईरान की ही तरह यह जानने की कोशिश कर रहा है कि एक दिन पहले तालिबान द्वारा घोषित नई सरकार पर सबसे अच्छी प्रतिक्रिया कैसे दी जाए।

Share from here