लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को देश के नाम संबोधन दे रहे हैं. पीएम मोदी ने खुद इस बात की सूचना अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज सवेरे लगभग 11.45- 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, अब तक किसी को कुछ नहीं पता है कि आखिर पीएम मोदी किस अहम संदेश के बारे में बात करेंगे।
