यूपी विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाने की घोषणा कर चुकी आम आदमी पार्टी आज अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालेगी।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के नेतृत्व में दोपहर 2 बजे के क़रीब गुलाबबाग से रक़ाबगंज तक यात्रा निकाली जाएगी।
इससे पहले सोमवार को दोनों नेताओं ने रामलला का भी दर्शन किया। यात्रा में कोविड-19 की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।