भवानीपुर से उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हरीश मुखर्जी रोड़ स्थित गुरुद्वारा संत कुटिया पहुँची और वहां आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पहले भी इस गुरुद्वारा में आ चुकी है और यहां आ कर उन्हें शांति मिलती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं। केंद्र सरकार को तीनों बिल वापस लेने चाहिए।
